स्वामी अग्निवेश को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अपर्ति की
अल्मोड़ा। स्वामी अग्निवेश के निधन पर शनिवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अपर्ति की। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में स्वामी अग्विनेश के निधस से देश व दुनिया में बंधुवा जैसी दास प्रथा और हर तरह के भेदभाव के खिलाफ सक्रिय रहने वाली एक सश्क्त आवाज को खो दिया है। कहा कि उन्होंने नशा नही रोजगार दो आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई। यहां गोपाल राम, किरन आर्या, आंनदी वर्मा, हीरा देवी, अनीता बजाज, नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।