स्वतंत्रता दिवस पर आत्मनिर्भर भारत के लिए नई रूपरेखा पेश करेंगे प्रधानमंत्री : राजनाथ
नई दिल्ली, एजेंसी । रक्षा मंत्री राजनार्थ ंसह ने रविवार को कहा कि प्राानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोान में आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई रूपरेखा प्रस्तुत करेंगेर्। ंसह ने स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी उार्म ंसह को श्रद्घांजलि देने के लिए आयोजित एक अनलाइन कार्यक्रम में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न विभाग और मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत की मोदी की पहल के प्रति गंभीरता से काम कर रहे हैं। यह स्वदेशी पर महात्मा गाांी के जोर को एक नया आयाम देने की कोशिश है। हमारी सरकार ने भारत के आत्म सम्मान एवं संप्रभुता को किसी भी कीमत पर कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया।उन्होंने आत्मनिर्भर पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने यह दिखाया कि यदि कोई देश आत्मनिर्भर नहीं है तो वह अपनी संप्रभुता का प्रभावी तरीके से हिफाजत करने में सक्षम नहीं हो सकता। प्राानमंत्री लाल किले की प्राचीर से अपने संबोान में देश के सामने इसे लेकर नई रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।उन्होंने 101 सैन्य हथियारों और साजो-सामान के आयात पर प्रतिबां के फैसले को लेकर कहा कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े और कठोर फैसले लिए जा रहे हैं। बड़ी हथियार प्रणालियां अब भारत में बनेंगी और देश रक्षा विनिर्माण का केंद्र बनने के लिए इनके निर्यात की संभावना तलाशेगा।