स्कूली बच्चों को बांटे स्वेटर व जूते
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल में राज्य स्थापना दिवस बडे़ हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को जूते व स्वेटर भी बांटी गई।
आयोजित कार्यक्रम का लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत की धर्मपत्नी नीतू रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान स्वंयसेवियों द्वारा वीर माधो सिंह भंडारी नाटक की प्रस्तुती दी गई, जिसे देख लोग भावुक हो गये। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड आंदोलनकारी डॉ. कवींद्र मोहन उनियाल को सम्मानित किया गया। साथ ही स्वयंसेवियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि नीतू रावत व विशिष्ट अतिथि सर्वेंद्र कुकरेती ने कहा कि विद्यालय को किसी भी सामान की आवश्यकता होगी तो उसे पूरा किया जायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान नरेदं्र पाल, भारत सिंह, भाष्कर बुडाकोटी अमलेषा सरोजनी देवी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बालमोहन ध्यानी, अशोक कुमार, डॉ. ईश्वर शरण अग्रवाल, संगीता बिष्ट, सीमा बडोला, दीपिका नैथानी, मनोज कुमार, हरि सिंह रावत, भारत सिंह नेंगी, धर्मपाल सिंह, दीपक सुंदरियाल उपस्थित थे।