स्वरोजगार की ललक ने दिखाई समाज को नई दिशा
-विधायक चुफाल ने किया कोल्डड्रिंक प्लांट का विधिवत उद्धघाटन
पिथौरागढ़। घर पर रहकर कुछ कर दिखाने की ललक ने विकासखंड डीडीहाट के भूमियाथल निवासी रविन्द्र खड़ायत क्षेत्र में पहला कोल्डड्रिंक का प्लांट खोल क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मंगलवार को डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने प्लांट का विधिवत उद्धघाटन किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बबिता चुफाल, नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र चुफाल आदि मौजूद थे।