जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रक्तदान दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दौलत सिंह गुसांई द्वारा बनाये गये मास्क बैंक में स्वयं सेवियों ने स्वनिर्मित पांच-पांच मास्क जमा किये।
पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल रावत ने रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के सभी स्वस्थ्य लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। वर्ष में चार बार तीन माह के अन्तराल में रक्तदान किया जा सकता है। हमें नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने स्वयं सेवियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करें। जिससे आपातकालीन स्थिति में किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से रक्तदाता को लाभ मिलता है। रक्तदान से मनुष्य के जीवन को बचाया जा सकता है। स्वयं सेवियों ने गांधी जयन्ती से पूर्व विद्यालय परिसर व एनएसएस वाटिका की सफाई की।