स्वास्थ्य विभाग में जिले के युवाओं की तैनाती की मांग
चम्पावत। स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स से होने वाली भर्ती में जिले के बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति देने की मांग उठने लगी है। इस संबंध में राज्य आंदोलनकारी संगठन के सचिव और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र गड़कोटी के नेतृत्व में युवाओं ने डीएम को ज्ञापन भेजा। इसके अलावा उन्होंने नियोक्ता कंपनी का कार्यालय स्थापित करने की भी मांग की है। शनिवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र गड़कोटी के नेतृत्व में युवाओं ने डीएम एसएन पांडेय को ज्ञापन भेजा। राजेंद्र गड़कोटी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में आउटसोर्स से नियुक्ति करने के लिए विज्ञप्ति निकाली है। उन्होंने बताया कि विज्ञप्ति में जिले के ही लोगों की नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं किया है। उनका कहना है कि जिले के लोगों की नियुक्ति किए जाने पर यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा उनका कहना है कि नियोक्ता कंपनी ने चम्पावत में कार्यालय भी स्थापित नहीं किया है। इससे बेरोजगार युवकों को पंजीकरण कराने और अन्य समस्या होने पर उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। युवाओं ने जिले के लोगों की नियुक्ति और चम्पावत में कार्यालय खोलने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष नरेश जोशी, विवेक ओली, अमित साह, दीपक जोशी, अमित साह, पवन पांडेय, प्रकाश सुतेड़ी, दानू सुतेड़ी, अनिल मेहरा शामिल रहे।