कोटद्वार-पौड़ी

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में पहली बार नहीं होगें कार्यक्रम जिलाधिकारी कार्यालय में साढ़े 9 बजे होगा ध्वजारोहण

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के दृष्टिगत शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस से संबधित कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। जनपद के सभी कार्यालय परिसर में प्रात: 9 बजे, जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी में प्रात: साढ़े 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। 14 एवं 15 अगस्त की सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सरकारी भवनों/इमारतों एवं स्वतत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों में एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जायेगा।
जनपद में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस को मनाने के निर्देश दिये।  जलाधिकारी ने कहा कि 31 अगस्त 2020 तक शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के दृष्टिगत शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस से संबधित कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। उन्होंने जनपद के सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों को प्रात: 9 बजे संबंधित सरकारी/गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संबोधन आदि के दौरान प्रतिभागियों की सीमित संख्या रखने के निर्देश दिये। समारोह में थर्मल चैकिंग, सैनेटाइजर एवं मास्क की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिग से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करना कराये। उन्होंने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, राज्य आंदोलन में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधितों के घर जाकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी भवनों/इमारतों एवं ऐतिहासिक स्मारकों को कम बोल्टेज के बल्बों/एलईडी से प्रकाशमान करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत स्मारकों/प्रतिमाओं, पार्कों एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता बनाये रखेगें। जिला सूचना अधिकारी को जनपद मुख्यालय के प्रमुख चैराहों पर 14 अगस्त को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक और 15 अगस्त को प्रात: 6 बजे से 11 बजे तक लाउड स्पीकर के माध्यम से देशभक्ति प्रेम एवं देशभक्ति गीतों का प्रसारण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप वन संरक्षक आकाश वर्मा, एएसपी प्रदीप राय, अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, डीपीआरओ एमएम खान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, परियोजना प्रबंधक दीपक रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!