स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया
बागेश्वर। आजादी का अमृत महोत्सव पीजी कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया। प्राचार्य डा. अंजू अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा, उत्तराखंड शासन के अनुपालन में यह कार्यक्रम पांच मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आजादी के महत्व आर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया जा रहा है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित अमृत महोत्सव में प्राचार्य डा. अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। गांधी की डांडी यात्रा समय की जरूरत थी।इस दौरान छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक डा. जगवती ने गांधी की डांडी यात्रा का वर्णन किया। डा. नेहा भाकुनी ने गांधी के स्वदेशी आंदोलन के बारे में छात्र-छात्राओ को विस्तार से जानकारी प्रदान की। डा. मनोज कुमार टम्टा, डा. ओम प्राकश, डा. उमेश चंद्र जोशी, शिखा पांडे, चंद्रकांता आर्य आदि ने गांधी के आंदोलनों पर फोकस किया और अपने विचार प्रस्तुत किए। डांडी मार्च पर एक सामूहिक परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। देशभक्ति गीत आदि प्रतियोगिताएं भी हुईं। जिसमें यशोदा उपाध्याय, सौरभ जोशी, अंजू मेहरा क्रमशº प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, उपाध्यक्ष जयदीप के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थे। उधर गरुड़ डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. प्रेमलता कुमारी, डॉ.अवधेश तिवारी, डॉ करुणा मिश्र, डॉ. शिव प्रकाश रॉय, डॉ. लता आर्या, डॉ. शेर राम टम्टा, डॉ. विद्याशंकर शर्मा, जगदीश जोशी, राजन गोस्वामी, मेघा भट्ट, यशोदा आदि मौजूद रहे।