वाद-विवाद प्रतियोगिता में स्वाति ध्यानी रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में गणित विभाग की ओर से वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में स्वाति ध्यानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्ररित किया।
वाद-विवाद में स्वाति ध्यानी पहले, अवंतिका सेमवाल दूसरे और मंदीप सिंह तीसरे, कविता पाठ प्रतियोगिता में मीनाक्षी व निधि ध्यानी ने संयुक्त रूप से पहला, हिमांशु ने दूसरा और विनीता व विशाल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य जानकी पंवार ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए। गणित विभाग प्रभारी डॉ. तृप्ति दीक्षित ने कहा कि प्रतियोगिताएं छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करती हैं। इसलिए सभी छात्रों को सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर गणित विभाग के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।