स्वयंसेवियों ने गांव में चलाया जागरूकता अभियान
नई टिहरी। सरस्वती विद्या मंदिर (सविमं) चंबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ गुल्डी गांव शुरू हुआ। स्वयंसेवी ने नाटक के माध्यम से संस्कार युक्त और नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का संदेश दिया। मंगलवार को चंबा के ग्राम सभा गुल्डी में सविमं चंबा का सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य यलमा सजवाण ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर स्वयं सेवियों के बीच निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों को कराने का भाव जगाता है। शिविर में छात्र -छात्राओं ने नाटक और भाषण के माध्यम से संस्कार युक्त व नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का ग्रामीणों को संदेश देकर जागरूक किया। स्वयंसेवियों ने ग्रामीणों से शादी-विवाह तथा अन्य समारोह में कॉकटेल पार्टियों पर पाबंदी लगाने की अपील की। मौके पर ग्राम प्रधान परमजीत सजवाण, अमित सिंह, दिग्विजय सिंह, प्रधानाचार्य इंद्रपाल परमार, मदनी देवी, कृष्णा देवी, जोना देवी, गीता देवी आदि मौजूद रहे।