दौड़ में स्वीत के अभिषेक और प्रेरणा दौड़ी सबसे तेज

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड खिर्सू के न्याय पंचायत देवलगढ़ की अंडर-14 और अंडर-17 बालक/बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ के खेल मैदान में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध राजराजेश्वरी एवं गौरा देवी मंदिर के मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान देने का आह्वान किया। इस मौके पर आयोजित अंडर-14 की 60 मीटर दौड़ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय दत्ताखेत के गोपाल भंडारी ने प्रथम, बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ की निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में राजकीय माध्यमिक विद्यालय दत्ताखेत के गोपाल भंडारी ने प्रथम स्थान पर रहें। अंडर-17 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के अभिषेक और प्रेरणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर दुर्गेश प्रसाद, राइंका देवलगढ़ के प्रधानाचार्य अवधेशमणि लाल, विवेक कपरूवाण, मनवीर पंवार, अजय रावत, प्रकाश रावत, रविंद्र बडथ्वाल, शैलेंद्र नयाल, सुनील सोनी, भारतमणि नैथानी, रश्मि लिंगवाल, प्रमीला सकलानी, शिवानी कठैत, शशि देशववाल, चंद्रकांत कैंथोला सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *