स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनता इंटर कॉलेज कमलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर, प्राकृतिक जल स्रोत और बाजार में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, स्वस्थ भारत स्वस्थ जीवन के स्लोगन से लोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी शैलेश कुकशाल ने कहा कि युवा शक्ति अपने व्यक्तित्व का विकास समाज में रहकर समाज हित में करती है और अपने अनुभवों में वृद्धि कर जीवन में आगे बढ़ती है। इस मौके पर सहायक अधिकारी सुधीर कोहली, वरिष्ठ अध्यापक योगेश यादव, बाजार कमेटी के अध्यक्ष हेमेन्द्र रावत, जितेन्द्र, जौनी आदि शामिल थे।