उत्तराखंड

रंगारंग व सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ हुआ स्याल्दे-बिखोती मेले का शुभारंभ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। द्वाराहाट में ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे-बिखोती मेले का गुरुवार को विमाण्डेश्वर मंदिर में रंगारंग एवं सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। विधायक मदन सिंह बिष्ट ने दीप जलाकर बिखोती मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्तिक विरासत से रूबरू कराते हैं। इनको आगे बढ़ाने के साथ संवर्धन के लिए सामुहिक रूप से कार्य करना होगा। विधायक ने विमाण्डेश्वर में स्थित शवदाह स्थल में पांच लोहे के बैड एवं लकड़ी का स्टाल बनाने की घोषणा की। ब्लक प्रमुख दीपक किरौला ने भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इससे पूर्व मेला समिति अध्यक्ष रमेश पुजारी ने अतिथियों का स्वागत किया। बिखोती मेले की शुरुआत रणा गांव के मेलार्थियों ने की। मेलार्थी नगाड़े-निसाणों के साथ हुड़के और चिमटे की थाप में झोड़ा गायन करते हुए मंदिर पहुंचे। उसके बाद भगवान शिव की अराधना की गई। वहीं जै नंदा लोक कला मंच अल्मोड़ा के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। चन्द्रशेखर पुजारी के संचालन में हुए सांस्तिक कार्यक्रमों में आदर्श इंटर कलेज सुरईखेत, प्रापा विमाण्डेश्वर, राप्रावि विठोली, सिमलगांव आदि के बच्चों ने नंदा राजजात यात्रा, कुमाउनी, गढ़वाली, झोड़े आदि गीतों से मेलार्थियों की तालियां बंटोरी। वहीं, अतिथियों ने भी पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बिखोती के रात्री मेले में पहुंचेंगे मेलार्थी
द्वाराहाट। बिखोती मेले में देर रात में नगाड़े-निसाणों के साथ मेलार्थी पहुंचेंगे। जिसमें रणा, सिमलगांव, बेढूली, बनोली, वलना, छतगुल्ला, बसेरा, असगोली, सलना, बूंगा, गवाड़, कोटिला सहित दर्जनों गांवों के मेलार्थियों की पहुंचने की उम्मीद है।
ये रहे मौजूदरू बिखोती मेले के शुभारंभ पर पर विधायक मदन सिंह बिष्ट, ब्लक प्रमुख दीपक किरौला, मेला समिति अध्यक्ष रमेश पुजारी, गिरीश चौधरी, ज्येष्ठ प्रमुख नंदिता भट्ट, नारायण रावत, हेम रावत, सुमित साह, अनिल चौधरी, केपीएस अधिकारी आदि मौजूद रहे।
सृजन संस्था ने की काव्य गोष्ठी
द्वाराहाट। स्याल्दे-बिखोती के अवसर पर नगर पंचायत सभागार में साहित्य, कला व संस्ति पर आधारित सृजन संस्था ने काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष रमेश चन्द्र पंत की अध्यक्षता में ओम प्रकाश हर्बोला, शंकर दत्त तिवारी, मोहन चन्द्र जोशी, गिरीश मठपाल, प्रकाश जोशी, लोकेश जोशी, गंगा दत्त त्रिपाठी, बाल प्रहरी के उदय किरौला, जमुना प्रसाद तिवारी, केपीएस अधिकारी, अनिल चौधरी आदि ने समसामयिक व मानवीय मूल्यों पर आधारित काव्य रचनाएं प्रस्तुत कीं।
आज होंगे ये कार्यक्रम
स्याल्दे-बिखोती मेले के दूसरे दिन न्यौज्यूला धड़े के मेलार्थी बटपूजै मेले का हिस्सा बन सायं चार बजे ओड़ा भेंटने की रस्म अदा करेंगे। इसके अलावा शीतलापुष्कर मैदान में रंगारंग व सांस्तिक कार्यक्रम कार्यक्रमों से कलाकार समा बांधेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!