ग्रामीण क्षेत्रों में मिले कई लोगों में आई फ्लू के लक्षण
रुद्रप्रयाग। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली की स्वास्थ्य टीम ने पीएचसी सौंराखाल के चिकित्सा अधिकारी ड़ राजेश पुंडीर के नेतृत्व में तिलवाड़ा से सटे सुमाड़ी क्षेत्र के रिनाउन पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ड़ पुंडीर ने बताया कि शिविर में रिनाउन पब्लिक स्कूल के 28, विद्या मंदिर के 7, इंटर कालेज के 3 छात्रों और 12 स्थानीय ग्रामीणों में आई फ्लू के लक्षण पाए गए। सभी को दवाई वितरित करने के साथ ही जागरूक किया गया। तिलवाड़ा क्षेत्र में लोगों की मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ एचसीएस मार्तोलिया के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तिलवाड़ा व उसके समीपवर्ती गांवों में आई स्क्रीनिंग की। जखोली ब्लाक के सुमाड़ी में भी आई र्केप लगाकर आई स्क्रीनिंग की गई। लोगों को आई फ्लू से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि की स्वाथ्य टीम द्वारा तिलवाड़ा, मठियाणा, गीड़, छतोली में 126 ग्रामीणों के हेल्थ स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग में कई लोगों में आई फ्लू के लक्षण पाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य टीम में एएनएम शशिबाला, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आंचल नेगी, काजल भट्ट मौजूद रहे।