ताड़केश्वर मंदिर परिसर में रोपे 200 देवदार के पौधे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अंगणी ग्रामवासी समूह की पहल पर चल रहे अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध ताड़केश्वर मंदिर परिसर में देवदार के लगभग
200 पौधे रोपकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
ताड़केश्वर मंदिर के आसपास वर्षों पुराने देवदार के वृक्षों के पिछले कुछ समय से लगातार टूटकर गिरने से होने वाली समस्याओं के मद्देनजर अंगणी
ग्रामवासी समूह द्वारा वर्ष 2016 से मंदिर क्षेत्र में हर वर्ष कम से कम 100 देवदार के पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। रविवार को समूह द्वारा देवदार पौधारोपण
का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन विभाग की रिंगलाना रेंज की ओर से उपलब्ध कराए गए देवदार के करीब 200 पौधे मंदिर परिसर में रोपे गये। पौधा रोपण
कार्यक्रम का शुभारंभ समूह के प्रवक्ता एडवोकेट जितेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश रावत, वन दरोगा ध्यान सिंह, वन पंचायत अंगण्ी के सरपंच
दामोदर सिंह चौहान, रिखणीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी डॉ. कुणाल ने संयुक्त रूप से देवदार का पौधा रोपकर किया। इस अवसर पर राइका
नौगांवखाल के प्रवक्ता संजीव थपलियाल, राइका पोखड़ा के प्रवक्ता हरेन्द्र सिंह रावत, नैनीडांडा के सहायक अध्यापक आनन्र्द ंसह रावत, जीएमओयूलि के पूर्व
संचालक नन्दन सिंह चौहान, एडवोकेट आशुतोष कंडवाल, एडवोकेट मनोज बिष्ट, डॉ. तान्या, सूबेदार मेजर सेवानिवृत्त सतेन्द्र सिंह नेगी, शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी
थपलियाल, श्रीमती जया रावत, श्रीमती रेशमा रावत, श्रीमती ज्योति मधवाल, श्रीमती हेमा चौहान, योगेन्द्र सिंह रावत, राकेश नेगी, योगेन्द्र्र ंसह चौहान, कैलाश
चौहान, दिनेश चौहान, भूपेन्द्र सिंह चौहान सहित अंगणी, खनेता, घोटला, मनीगांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।