विधायक पांडे की छवि धूमिल करने के आरोप में दी तहरीर
रुद्रपुर। सोशल मीडिया पर गदरपुर विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की छवि धूमिल कर उनको बदनाम करने का आरोप लगाते हुए विधायक के भांजे अनुज तिवारी ने कोतवाली में एक युवक के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। कोतवाली में दी गई तहरीर में अनुज तिवारी ने गदरपुर निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है यह व्यक्ति जान बूझकर सोशल मीडिया पर गदरपुर विधायक अरविंद पांडे तथा उनका नाम नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री से जोड़कर उनकी छवि धूमिल कर रहा है। आरोप ये भी लगाया कि उक्त व्यक्ति सोशल मीडिया में सार्वजनिक पोस्ट करते हुए सुल्तानपुर पट्टी में बुधवार को पकड़ी गई नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री को गदरपुर विधायक और उनके भांजे अनुज तिवारी की बता रहाहै। अनुज तिवारी ने कहा हैिकवह दो वर्ष से उस रास्ते गये भी नहीं हैं तथा ये सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कोतवाल प्रवीण को कोश्यारी को तहरीर देकर छवि धूमिल करने वाले के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि अनुज तिवारी द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है जिसमें जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।