जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार भाबर में भूमि विवाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। तेलीवाड़ा हल्दूखाता निवासी देवी दयाल सिंह न्याय के लिए तहसील परिसर में अपनी पत्नी के साथ धरने पर बैठे है। देवी दयार्ल ंसह का आरोप है कि उनका भाई भू-माफियाओं से मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है। वह पिछले काफी समय से स्थानीय प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे भू-माफियाओं के हौंसले बुलन्द हो रहे है।
शुक्रवार को तहसील परिसर में धरने पर बैठे देवी दयाल सिंह पुत्र जितार सिंह ने कहा कि भाईयों का बंटवारा विवाद था, जिसमें पटवारी ने गलत माप कर एंगल गढ़वा दिया व पक्की दीवार बनवा दी, उसे पुलिस बल लगाकर तुड़वाया जाय। यह भू-माफियाओं की साठ-गांठ से हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी कृषि भूमि है, वर्तमान गेहूं की बुवाई करनी थी, लेकिन वह बुवाई नहीं कर पाये है। सोयाबीन की फसल काटकर खेत में सुखाने के लिए रखी थी, जिस पर उनके भाई ने हल चला दिया, जब उनकी पत्नी व बहू सोयाबीन उठाने के लिए खेत में गये तो उन्हें मारने के लिए उनके भाई का बेटा आया और मेरी पत्नी का हाथ पकड़कर उसे धक्का दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पूरे मामले की फोटो और वीडियो उनके पास है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके टै्रक्टर की लिफ्ट की पट्टी, दो फावड़े, दो तसलें चोरी हो गये है। पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से भूमि की गलत माप करने वाले पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने, मापी गई भूमि को अवैध मानकर डीपीसी को तुड़वाने और उनकी पत्नी व बहू के साथ मारपीट करने आये लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।