बिग ब्रेकिंग

वनाग्नि रोकने को तहसील/ग्राम स्तर पर होगा राहत दलों का गठन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने वनाग्नि के उचित प्रबन्धन हेतु तहसील/ग्राम पंचायत स्तर पर राहत दलों का गठन किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत तथा प्रत्येक खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नोडल अधिकारी होंगे, जो रेंज अधिकारियों से समन्वय बनाये रखेंगे। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की कोई भी घटना होने पर परिस्थिति के अनुसार क्रू-स्टेशनों द्वारा वन रेंज अधिकारी को सूचित किया जायेगा, जिसे वन रेंज अधिकारी द्वारा डीसीआर पौड़ी को दूरभाष संख्या 01368-222484 एवं जिला आपदा परिचालन केन्द्र को दूरभाष संख्या 01368-221840 एवं मोबाइल नम्बर 9412082535 पर तत्काल सूचित किया जायेगा। तत्काल विभागीय सहायता हेतु समस्त विभागाध्यक्ष यथ जल संस्थान, राजस्व पुलिस, वन विभाग घटना स्थल पर समन्वय स्थापित करेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने निर्देशित किया कि जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत वन विभाग द्वारा स्थापित क्रू-स्टेशनों की नियमित रूप से समीक्षा करें। साथ ही तहसील क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करते हुए नामित नोडल अधिकारी के साथ न्याय पंचायत स्तर पर पंचायतवार विभिन्न विभागों के अधिकारियों, वन पंचायत के सरपंचों एवं ग्राम प्रधानों के साथ वनाग्नि की घटनाओं को रोकने हेतु तत्काल बैठक करें। बैठक में यथा सम्भव तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष द्वारा प्रतिभाग किया जाय। समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों की सूची पदनाम व सम्पर्क नम्बर सहित तैयार करवाते हुए तत्काल जिला आपदा परिचालन केन्द्र एवं प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधानों, वन पंचायतों एवं महिला/युवक मंगल दलों से समुचित सहयोग लिया जाय। समस्त क्रू-स्टेशनों में तैनात कार्मिक क्रू-स्टेशन में रात्रि के समय में तैनात रहेंगे। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान पौड़ी/कोटद्वार को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत वनाग्नि की रोकथाम हेतु रेंजवार जल संग्रहण हेतु टुल्लू पम्प युक्त वाहन ग्रीष्म ऋतु हेतु तैयार करवायें, जिन्हें मांग के अनुसार संबंधित रेंज को उपलब्ध कराया जाय।

आग लगने पर इन नंबरों पर दें सूचना
वन विभाग कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 01368-222215, वन क्षेत्राधिकारी पौड़ी रेंज नागदेव 9412018108, वन क्षेत्राधिकारी पैठाणी रेंज 7409669553, 9456339125, वन क्षेत्राधिकारी पूर्वी अमेली रेंज थलीसैंण 9412923257, वन क्षेत्राधिकारी पश्चिमी अमेली रेंज दमदेवल 9325688451, वन क्षेत्राधिकारी पोखड़ा रेंज 9634002351, वन क्षेत्राधिकारी दीवा रेंज धूमाकोट 8755917557, मुख्य नियन्त्रण कक्ष भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन 01386-263144, वन क्षेत्राधिकारी जयहरीखाल रेंज 9897946038, वन क्षेत्राधिकारी भृगुखाल रेंज 8026902626, वन क्षेत्राधिकारी गोहरी रेंज 7906386373, वन क्षेत्राधिकारी ताल रेंज 7906386373, वन क्षेत्राधिकारी मटियाली रेंज 7302501441, वन क्षेत्राधिकारी चैलूसैंण रेंज 9837834121, वन क्षेत्राधिकारी रिखणीखाल रेंज 9897946038, नियंत्रण कक्ष प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार 01382-228467, वन क्षेत्राधिकारी कोटद्वार 8650227719, वन क्षेत्राधिकारी कोठड़ी रेंज 9756038254, वन क्षेत्राधिकारी लालढांग 9012619745, वन क्षेत्राधिकारी दुगड्डा 9857279010 तथा वन क्षेत्राधिकारी लैंसडौन के सम्पर्क नम्बर 9639476989 पर सूचना दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!