जिले का टकाड़ी क्षेत्र कंटेटमेंट जोन घोषित
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दो परिवारों के सात लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टकाड़ी क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया है। करीब तीन माह बाद जनपद में कंटेटमेंट जोन बनने से विभाग अलर्ट हो गया है। सीमांत में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आने लगी है। जिला मुख्यालय के नजदीक टकाड़ी गांव में बीते रोज दो परिवारों के सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कंटेनमेंट जोन में किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। आखिरी बार 14 सितंबर को टकाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में तीन छात्रों के संक्रमित मिलने के बाद विभाग क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया था। अब फिर से संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पिथौरागढ़ सीएमओ ड़ एचसी ह्यांकी ने बताया, संक्रमित मिलने के बाद गांव के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल जांच को लिए गए हैं।