वीडीओ दफ्तर में ताला जड़ देवाल प्रधान संघ ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
चमोली। देवाल प्रधान संघ ने मनरेगा में एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर वीडीओ दफ्तर में ताला जड़कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। सहायक खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। सोमवार को प्रधान संगठन के ब्लक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट की अगुवाई में देवाल विकास खंड प्रांगण में प्रधान इकट्ठा हुए और अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ताला लगा र्केपस में सांकेतिक धरना दिया। प्रधानों ने कहा है कि 1 जनवरी से मनरेगा के अंतर्गत राज्य में मोबाइल मनिटरिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लागू किया गया है, जिस पर प्रधानों ने घोर आपत्ति जताई है। कहा कि राज्य की विषम भौगौलिक परिस्थिति होने से अधिकांश गांवों में नेटवर्क नहीं आता है, गांव में कई किमी पैदल चलना पड़ता है। ऐसे में मोबाइल मनिटरिंग सिस्टम लागू करना संभव नहीं है। इस नियम को रद्द किया जाए। मनरेगा के मजदूरों व सामग्री का भुगतान किया जाय, केन्द्रीय वित्त से ग्राम पंचायतों को मिलने वाले 15वें वित्त की धनराशि ग्राम पंचायत को नहीं मिली है। जिससे विकास कार्य ठप है। 2022-23 की कार्ययोजना में एक भी कार्य नहीं हुए हैं। कोरोना प्रोत्साहन राशि व पंचायत आपदा राशि दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा पूरी नहीं हुई है। प्रधानों ने कहा कि एक माह के अंतर्गत उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो देहरादून कूच कर धरना देंगे। प्रदर्शनकारियों में प्रधान उर्वी दत्त जोशी, प्रद्युमन सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र बिष्ट, दिवान राम, मनोज कुमार मिश्रा, कमला देवी आदि मौजूद थे।