कैमिकल से भरा टैंकर लीक होने से मचा हड़कंप
रुद्रपुर। सिडकुल की एक फैक्ट्री में पंजाब से आये कैमिकल से भरे टैंकर के लीकेज होने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री कर्मियों की सूचना पर दमकल कर्मी फैक्ट्री में पहुंचे और लीकेज को किसी तरह रोका। लीकेज से कैमिकल को निकालकर करीब तीन गाड़ियों में भरे पानी को कैमिकल में डाला गया। करीब आधे घंटे तक चले अभियान के बाद किसी तरह कैमिकल को डायलूट किया गया। इसके बाद फैक्ट्री कर्मियों के साथ ही दमकल कर्मियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब सवा 9 बजे पंजाब के राजपुरा से एक कैमिकल का टेंकर नैश्ले फैक्ट्री के यार्ड में पहुंचा। टैंकर में कैमिकल निकलता देख वहां कर्मचारियों में खलबली मच गयी। फायर सैफ्टी अफिसर रामजद यादव ने सुबह करीब 9रू45 बजे सूचना पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने तुरंत टैंकर को फैक्ट्री से निकालकर खाली स्थान पर खड़ा करने को कहा गया। सूचना के कुछ देर बाद ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ईशन सिंह फैक्ट्री पहुंचे। इसके बाद आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कैमिकल को डायलूट किया गया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ईशन सिंह ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थ नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारी और वाहन पहुंचने से पहले टैंकर चालक ने टैंकर को फैक्ट्री के बाहर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया था। इसके बाद टैंकर से गैस से लीक कर सामान्य किया गया। ताकि टैंकर से ज्यादा लीकेज न हो सके। उन्होंने बताया कि टैंकर लीकेज की रिपोर्ट तैयार कर मुख्य अग्निशमन अधिकारी को भेजी जाएगी। फैक्ट्री को कैमिकल के लीकेज होने से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी फैक्ट्री की ओर से नहीं दी गयी है। इस मौके पर सीओ अपरेशन अनुषा बड़ौला, पंतनगर थाने के कोतवाल राजेंद्र सिंह, सिडकुल चौकी इंचार्ज पंकज समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे।