ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में तरूण, साहिल व सचिन रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी 2023 विषय श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक आहार अथवा भ्रान्ति आहार पर ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चाकीसैंण में आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक के 29 विद्यालयो के 37 प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शक अध्यापक एवम् अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज धाधनखेत के तरुण, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चाकीसैंण के साहिल व सचिन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति डॉ. जितेंद्र नेगी प्राचार्य राठ महाविद्यालय पैठाणी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चातम छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम और विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी ब्लॉक विज्ञान समन्वयक रघुवीर सिंह रावत प्रवक्ता अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चाकीसैंण ने विस्तार से सभी प्रतिभागियों को दी। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जनता इंटर कॉलेज धाधनखेत के तरुण ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक प्रवीण सहायक अध्यापक विज्ञान के संरक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय एवम तृतीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चाकीसैंण के साहिल व सचिन ने अपने मार्गदर्शन शिक्षिका अंजलि बिष्ट सहायक अध्यापक, आरएस रावत प्रवक्ता जीव विज्ञान के मार्गदर्शन में प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक अखिलेश घिल्डियाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चौरीखाल, राजकीय इण्टर कालेज स्योली के जगमोहन सिंह गुसाईं एवम् राजकीय इण्टर कालेज मौजखाल के धर्मेन्द्र गुसाईं थे। मंच संचालन सतीश कंडारी ने किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी बाला, शिक्षक प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, श्रीमती पूनम गुसांई, श्रीमती अंजू रयाल, पूजा रावत, नीलम थपलियाल, मोहन रावत, अरविंद चौहान, वर्धन सिंह राणा, आरवी यादव, पंकज रावत, ब्लॉक थलीसैंण के ब्लॉक अध्यक्ष पदमेंद्र रौथान आदि मौजूद थे