छात्राओं को गूगल ड्राइव के प्रयोग का तरीका बताया
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में चल रही नि:शुल्क सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला के पांचवें दिन मास्टर ट्रेनर नवीन थपलियाल ने छात्राओं को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से तकनीकी परिवर्तन को समझाया। बताया कि अगर समय के साथ हम तकनीकी समझ को बेहतर नहीं करेंगे तो नौकरी के विकल्प कम होते जायेंगे। उन्होंने गूगल ड्राइव ऐप के इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया।
कौशल विकास एवं नवाचार समिति के तत्वाधान में नांदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लास रूम की ओर छात्राओं के लिए नि:शुल्क सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर सिंह रावत ने किया। कार्यशाला में डॉ. दुदुन मेहता, डॉ. नीरज असवाल, डॉ. विवेक रावत, डॉ. विकास प्रताप सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र यादव, डॉ. शिवानी धूलिया, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. गिरीश चंद्र आर्य, धर्मेन्द्र सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।