टैक्सी चालकों को दी यात्री किराये की नई दरों की जानकारी
चम्पावत। एआरटीओ ने चालकों को यात्री किराये की नई दरों की जानकारी दी। उन्होंने निर्धारित दर से अधिक किराया वसूले जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा उन्होंने वाहनों में मानक से अधिक सवारी बैठाने और दोगुना किराया वसूलने पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी। सोमवार को एआरटीओ रश्मि भट्ट ने टैक्सी स्टैंड में वाहन स्वामियों और चालकों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि छह लाख से कम कीमत के वाहन में 16 रुपया प्रति किमी किराया तय किया गया है। छह से 12 लाख रुपये कीमत के वाहन में 20 रुपये प्रति किमी सवारी तय की गई है। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष गोपाल सिंह भंडारी और कुमाऊं महासंघ उपाध्यक्ष ललित भट्ट, एसएआई एसएस खड़ायत, एसआई पिंकी धामी, वाहन चालक महेश जोशी, माधो सिंह, हरीश, प्रेम प्रकाश, अनिल कुमार, नंदकिशोर, प्रकाश सिंह, सागर मिश्रा, भुवन शर्मा, महेश चंद्र, अनिल कुमार, नर सिंह, दीपक सिंह, केदार नाथ, महेंद्र कुमार, तारादत्त, राकेश सिंह, नरेश सिंह दरबान सिंह मौजूद रहे।