चमोली। पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने सरकार से चार धाम यात्रा को संचालित करने के लिए शासन स्तर पर विचार करने की मांग की है। साथ ही टैक्सी चालकों ने दो वर्ष का टैक्स माफ करने और बीमा को दो वर्षों तक स्थगित करने की मांग की है। सोमवार को एआरटीओ के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और सचिव परिवहन को भेजे ज्ञापन में महासंघ के सदस्यों ने कहा कि कोविड संक्रमण 2020 से लेकर अब तक परिवहन व्यवसाय पूरी तरह पटरी से उतरा है। ऐसे में टैक्सी चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले हजारों टैक्सी चालकों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। टैक्सी चालकों ने 5 हजार प्रति टैक्सी चालक प्रति माह राहत देने, कोविड कार्य में लगे वाहनों का भुगतान यथाशीघ्र करने तथा इन चालकों को कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष डा. मदन मोहन नवानी, दलबीर सिंह, सुनील सिंह, विनोद सिंह, मनोज सिंह, गौतम मिंगवाल, रूपेंद्र सिंह नेगी, भरत सिंह, मनोज प्रसाद, योगंबर खत्री, विक्रम सिंह, जगदंबा प्रसाद आदि शामिल थे।