प्राईवेट गाड़ियों के खिलाफ टैक्सी चालकों का प्रदर्शन
नैनीताल। प्राइवेट गाड़ियों में सवारियां ले जाने के खिलाफ टैक्सी एसोसिएशन ने मंगलवार को तल्लीताल थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई। साथ ही तल्लीताल डांट पर संकेतिक रूप से प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। टैक्सी चालकों ने कहा कि लगातार निजी कार, स्कूटी और मोटर साइकिल का प्रयोग व्यवसायिक हितों के लिए किया जा रहा है। हल्द्वानी, भवाली, रामगढ़ और नैनीताल आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लोग अपने निजी वाहनों में सवारियों को ढोह रहे हैं। जिस कारण टैक्सी व्यवसायियों के हितों को नुकसान पहुंच रहा है। टैक्सी चालक सरकार को हर महीने टैक्स देते हैं। ऐसे में यदि उनके हितों की रक्षा न हुई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। टैक्सी चालकों ने पुलिस से निजी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार, मोहित कुमार, मुनीम, मो. जुनैद, सुमित कुमार, गोकुल सिंह आदि उपस्थित रहे।
देहरादून, यूएसनगर के नंबरों पर चल रहे निजी वाहन
नैनीताल के कई ट्रैवल्स व्यवसायियों ने हरिद्वार, देहरादून और यूएसनगर के प्राइवेट नंबरों पर अपने वाहन पंजीत करवाए हैं। जब पुलिस या आरटीओ जांच करते हैं तो यह बताया जाता है कि वह लोकल नहीं बल्कि बाहरी जिलों से आए पर्यटक हैं। हालांकि नैनीताल में नियमित रूप से चलने वाले इन निजी नंबरों के वाहनों की पुलिस व आरटीओ तक को जानकारी है। पर कभी इन पर ठोस कार्रवाई नहीं होती।