हकी में उत्तराखंड की टीम से खेलेंगे शिक्षक नलिन रावत
चमोली। चमोली जिले के शिक्षक नलिन रावत प्रदेश की हकी टीम से खेलेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि शिक्षक नलिन रावत का चयन अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 15 नवंबर से 24 नवंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर में होना है।