भेल में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से पांच लाख ठगे
हरिद्वार। भेल में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला से पांच लाख की ठगी कर ली गई। महिला ने भेल के एक अधिकारी समेत दो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में अनीता सेठ पत्नी संजय सेठ निवासी शिवालिक नगर ने बताया कि वर्ष 2017 में उसके पति का देहांत हो गया था। पति के देहांत के बाद उसकी मुलाकात सुनील कश्यप निवासी बंगाली कालोनी रानीपुर से हुई। आरोप है कि सुनील ने भेल में तैनात कई वरिष्ठ अधिकारियों से अपने संपर्क होने का दावा करते हुए उसकी नौकरी लगवाने की बात कही। आरोप है कि उसने उसकी मुलाकात भेल में तैनात बता रहे राकेश कुमार चोखानी निवासी सेक्टर तीन निकट डीपीएस स्कूल से उनके घर पर कराई। आरोप है कि पांच लाख रुपये देने पर उसकी नौकरी लगने का दावा किया गया। आरोप है कि उसने रकम दे दी लेकिन उसके बाद टाल मटोल शुरू कर दी गई। कुछ समय बाद राकेश कुमार चोखनी का ट्रांसफर हैदराबाद होने पर जब संपर्क किया गया तब उसने ईडी बनकर आने की बात कहते हुए नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि न उसकी नौकरी लगी और न ही उसकी रकम वापस दी गई। रकम वापस मांगने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।