शिक्षक संघ चुनाव में गरमाई शिक्षक राजनीति
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव ने जोर पकड़ लिया। शिक्षकों को लुभाने के लिए प्रत्याशी हर दव आजमा रहे हैं। शिक्षकों के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप और पेज पर प्रत्याशियों के चुनावी घोषणा पत्र, पोस्टर और वीडियो संदेश भी छाए हुए हैं। प्रत्याशियों के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर सर्वे भी शुरू किए हैं। यह बात दीगर है कि हर प्रत्याशी के समर्थक इन सर्वेक्षणों में अपने प्रत्याशी को ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रचारित कर रहे हैं।
शिक्षक संघ का प्रांतीय सम्मेलन छह और सात जुलाई को अल्मोड़ा में होना है। सात जुलाई को नई प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए चुनाव होना है। इससे पहले संघ के चुनाव नवंबर 2017 में हुए थे। संघ के संविधान के अनुसार नई कार्यकारिणी का चुनाव नवंबर 2020 में हो जाना चाहिए था। कोरोना महामारी और फिर संघ के नेताओं के परस्पर विवाद की वजह से समय पर चुनाव नहीं हो पाए। अभी हाल में शिक्षक गिरीश चंद्र पनेरू ने हाईकोर्ट में रिट की थी। अध्यक्ष और महामंत्री के पद पर 13 शिक्षक नेता दावेदार हैं। हाईकोर्ट ने शिक्षा निदेशक को इस मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए थे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के अनुसार अधिवेशन के आयोजन और अवकाश के बाबत स्पष्ट आदेश जारी किए जा चुके हैं।
प्रमुख दावेदार
1़ अध्यक्षरू वर्तमान महामंत्री ड़ सोहन सिंह माजिला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा, राम सिंह चौहान, रविंद्र राणा, कमलेश चंद्र पंत, गिरीश चंद्र गैरोला,
2़महामंत्रीरू रमेश चंद्र पैन्यूली, शिव सिंह नेगी, ड़ अंकित जोशी, गिरीश पनेरू, एकता रस्तोगी, बलवंत नेगी, ड़ प्रमोद कुमार भट्ट