पेपर लीक मामले में बागेश्वर में तैनात शिक्षक गिरफ्तार, कई अभ्यर्थियों को कराया पेपर याद
देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बागेश्वर में तैनात अल्मोडा निवासी एक सरकारी शिक्षक को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक यह 22वीं गिरफ्तारी है। गिरफ्तार शिक्षक जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गैंग का सदस्य है। यूपी एवं कुमाऊं से अभी और कई लोग एसटीएफ के रडार पर है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिक्षक जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदीखेत चौखुटिया अल्मोडा को गिरफ्तार किया गया है। वह माध्यमिक विद्यालय मलसूना कांडा बागेश्वर में तैनात है। धामपुर में उसने अपने क्षेत्र एवं आसपास के अभ्यर्थियों को ले जाकर पेपर याद कराया था और वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ा था।
कई अभ्यर्थियों से उसने सौदेबाजी की थी। अब तक 22 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के धामपुर कनेक्शन में बागेश्वर का सरकारी शिक्षक शामिल रहा है। बताया कि छात्रों के बयानों, इलेक्ट्रनिक छात्रों और गहन पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।