शिक्षक ने गढ़वाली भाषा को बचाने की अनूठी पहल शुरू की
श्रीनगर गढ़वाल : मेरु देश बड़ो महान चा..जग मा बड़ो सम्मान चा….राजकीय इंटर कॉलेज धद्दी घंडियाल, बडियारगढ़ प्रार्थना सभा में गढ़वाली भाषा में देशगान गाया जा रहा है। विद्यालय के ही एक शिक्षक ने गढ़वाली भाषा को बचाने के लिए यह अनूठी पहल शुरू की है। नयी पीढ़ी को गढ़वाली बोली से जोड़ने के लिए राइका धद्दी घंडियाल, बडियारगढ़ के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता एवं गढ़वाली लेखक संदीप रावत ने एक बार फिर गढ़वाली भाषा में प्रार्थना तैयार की है। इसका वाचन बच्चे प्रार्थना सभा में कर रहे हैं। उन्होंने गढ़वाली में एक नया देशगान तैयार किया है। इस देशगान को लिखने के साथ-साथ धुन भी उन्होंने स्वयं तैयार की है। (एजेंसी)