शिक्षकों ने अफसरों पर लगाया तबादले में मनमानी का आरोप
हल्द्वानी। तबादलों में खामियों से नाराज सैकड़ों शिक्षक गुरुवार को हल्द्वानी पहुंच गए। यहां राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल की ओर से बुलाई गई आपात बैठक में शिक्षकों ने विभागीय अफसरों पर मनमाने तबादले कर चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। मामले का संज्ञान लेते हुए संघ ने जल्द ही दून में उच्चाधिकारियों से मुलाकात करने का फैसला लिया है। राजकीय शिक्षक संघ नैनीताल की ओर गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कलेज हल्द्वानी में बैठक की गई। जिसमें तबादले की खामियों को लेकर चर्चा हुई। पदाधिकारियों की उम्मीद से कई गुना अधिक शिक्षक बैठक में शामिल हुए। शिक्षकों का आरोप था कि तबादला प्रक्रिया में गंभीर बीमारियों वाले शिक्षकों को नजरअंदाज कर उनका ट्रांसफर कर दिया गया। कुमाऊं मंडल एलटी शिक्षक के सुगम से दुर्गम अनिवार्य स्थानांतरण सूची में अपात्रों को शामिल किया गया है। मांग उठाई कि दुर्गम से सुगम में तबादला न चाहने वाले शिक्षकों से प्रत्यावेदन मांगे जाएं। साथ ही खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को ज्वाइनिंग के लिए 15 दिन का समय दिया जाए। जिलाध्यक्ष ड़ विवेक पांडेय और जिला मंत्री नमिता पाठक ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उचित कार्यवाही कराने को आश्वस्त किया। यहां संरक्षक रेखा धानिक, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी, संयुक्त मंत्री त्रिलोक चंद्र बृजवासी, रश्मि पांडे, संगठन मंत्री गिरीश चंद्र कांडपाल, हिमांशु पांडे, ड़ दिनेश जोशी भी मौजूद रहे।