शिक्षक व अन्य कर्मचारियों को किया सम्मानित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज में अभिभावक संघ की ओर से शिक्षक कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षको सहित 52 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह का आरंभ मां सरस्वती और सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के चित्र पर मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा जे एल शर्मा, अभिभावक संघ अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि सुनीता कोटनाला ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पीटीए अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। शिक्षकों के मार्ग दर्शन से ही देश को दार्शनिक और विद्वान राष्ट्रपति के रूप में डा. राधाकृष्णन जैसे व्यक्तित्व मिले। प्रधानाचार्य जगमोहन रावत ने कहा कि इस तरह के सम्मानों से शिक्षकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा जे एल शर्मा ने छात्रों को कई उदाहरण देते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में शिक्षक कर्मचारियों सहित 52 कर्मचारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंजू अग्रवाल, सुरेंद्र लाल आर्य, प्रदीप अग्रवाल, पी एल खंतवाल, संग्राम सिंह भंडारी, रिपुदमन बिष्ट सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *