शिक्षकों ने की सरकार से तबादला एक्ट लागू कर स्थानान्तरण करने की मांग
रुद्रप्रयाग। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण से राज्य सरकार द्वारा तबादला सत्र शून्य किए जाने पर राजकीय शिक्षक संघ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है। शिक्षकों ने सरकार द्वारा पूर्व में जारी किए गए तबादला एक्ट को लागू करने की मांग की है। संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा कि शासन द्वारा तबादला सत्र शून्य किया जाना शिक्षा व शिक्षकों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक इस बार स्थानांतरण की बड़ी आस लगाए बैठे थे,किंतु अचानक सरकार द्वारा लिए गए इस नर्णिय से वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। नेगी ने कहा कि विभाग के पास शिक्षकों का पूरा डाटा उपलब्ध है केवल ऑनलाइन आवेदन किए जाने थे। सरकार को चाहिए कि वह अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर सुगम में स्थित सभी रिक्त पदों पर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करे, जिससे शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपने दायत्विों का निर्वहन कर सकें। पूर्व मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी के साथ ही शिक्षक नेता योगेश जोशी,शरद दीक्षित,नरेश जमलोकी,राकेश मोहन कण्डारी,चन्द्रमोहन सिंह रावत,सुनील मैठाणी,गजेंद्र करासी,पान सिंह मेहता,नीलम पाण्डेय,योगिता पंत,प्रकाश चौहान,रवजान तिवारी,पंकज बिष्ट सहित प्रदेश के दुर्गम विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने लामबंद होकर तबादला एक्ट लागू करने व स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।