शिक्षक ने छात्राओं को बांटी शैक्षिक सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नवरात्रि के मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के शिक्षक संतोष नेगी की ओर से छात्राओं को शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। इस दौरान शिक्षक ने सामाजिक संगठनों से भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की अपील की।
बुधवार को अष्टमी के मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणित शिक्षक संतोष नेगी ने छात्राओं को कॉपी, पेन जूते सहित अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि कई छात्र परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बेहतर शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते। ऐसे में शहर के सपन्न व्यक्तियों को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। सतोष नेगी ने बताया कि भारतीय परंपरा में नवरात्रि पर बालिकाओं को यथाशक्ति सहयोग करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा के अनुरूप आज विद्यालय में इन शैक्षिक सामग्रीयों को बालिकाओं को वितरण किया गया।