स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को विधायक कैड़ा से मिला शिक्षक संगठन
हल्द्वानी। शिक्षक संगठन ने बुधवार को विधायक राम सिंह कैड़ा से मुलाकात कर ओखलकांडा ब्लक के विद्यालयों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि ब्लक में कई विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ओखलकांडा के ब्लक मंत्री गोपाल बिष्ट ने बताया ओखलकांडा में कई विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और कई स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इससे विद्यार्थियों को पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शिक्षामित्रों का मानदेय भी लंबे समय से रुका हुआ है। एसएसए के अंतर्गत कार्य कर रहे शिक्षामित्रों को 15 हजार का मानदेय दिया जा रहा है। जबकि राज्य सरकार के शिक्षामित्रों को 20 हजार का मानदेय दिए जा रहा है। शिक्षक संगठन ने विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति करने और शिक्षामित्रों के बराबर मानदेय दिलाने की मांग की। विधायक कैड़ा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत से बातकर शिक्षकों की समस्याओं पर कार्रवाई करने को कहा। इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि मानदेय वृद्घि के साथ ही एरियर भी शिक्षामित्रों को दिया जाएगा। विधायक कैड़ा ने इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी से भी बात की। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को मूल विद्यालय से अन्यत्र संबद्घ किया है उन्हें यथावत रखा जाए। इस दौरान ब्लक मंत्री गोपाल बिष्ट, प्रकाश बोरा, हिमांशु फुलारा, भुवन चंद्र, विपिन पलडिया, धर्मानंद बेलवाल, दिनेश भट्ट, ईश्वर बोहरा आदि मौजूद रहे।