प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती का विरोध, शिक्षकों ने दिया धरना
रुद्रप्रयाग : शिक्षक संगठन के पूर्व मंडलीय उपाध्यक्ष नरेश जमलोकी ने आरोप लगाया कि शिक्षकों की मांगों को सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है। सरकार की गलत नीतियों के कारण वर्षों से सेवा कर रहे शिक्षकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनकी पदोन्नति का मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जिसका समस्त शिक्षक समाज विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पूरा भरोसा है कि सरकार उनके हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में होने वाली परीक्षा को रद्द करेगी। शिक्षक संगठन के शाखा अध्यक्ष कमलेश पांडेय, मंत्री दिनेश पुरोहित ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि 35 सालों से शिक्षक एक ही पद पर काम कर रहे हैं। उन्हें पदोन्नति से वंचित रखा जा रहा है। (एजेंसी)