ज्वैलर्स की दुकान से 3 लाख के आभूषण चोरी
रुद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि के विजयनगर बाजार में बुधवार रात करीब एक बजे अज्ञात चोर ने एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान में रखी करीब 3 लाख की चांदी एवं अन्य आभूषण पर हाथ साफ करते हुए चोर फरार हो गए। इधर, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार विजयनगर के बिष्ट कॉलोनी में चोर ने गढ़वाल ज्वेलर्स का ताला तोड़कर शो केस में रखे करीब 3 लाख मूल्य के चांदी के आभूषण और 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर ने दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ने का भी प्रयास किया। जबकि उसी दौरान दुकान के ऊपरी मंजिल पर रह रहे मकान मालिक राजेन्द्र बिष्ट को खटर-पटर की आवाज सुनाई दी और वह बाहर आ गए, देखा तो दुकान का शटर खुला था, वह शोर मचाने लगे और तब तक चोर फरार हो गए। मकान मालिक जब दुकान तक पहुंचे तो चोर ओझल हो चुके थे। दुकान पर लगा शीशे का दरवाजा नीचे से टूटा हुआ पाया तो उन्होंने दुकान के सामने किराऐ पर रहे ज्वेलर्स शॉप मालिक अशोक कुमार को बुलाया। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो शोकेस में रखे चांदी के आभूषण और नगदी गायब मिली। बताया जा रहा है कि ज्वेलरी शॉप के करीब वाली दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चोर ने अपनी टोपी से ढक दिया और बड़े आराम से शटर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। अगस्त्यमुनि में चोरी की इस घटना से व्यापारियों में खासा आक्रोश है। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने कहा कि अगस्त्यमुनि में ऐसी घटनाएं ना के बराबर है, इस प्रकार से चोरी की घटना चिंताजनक है। कहा कि बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे शोपीस बने हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी ने घटना पर चिंता जाहिर करते शीघ्र चोर को पकड़ने की मांग की। (एजेंसी)