शिक्षकों ने उठाई अंकिता के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी ने अंकिता हत्याकांड मामले में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। संगठन जिलाध्यक्ष ड़ विवेक पांडेय और जिला मंत्री नमिता पाठक की अगुवाई में ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों ने अंकिता के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि देवभूमि में इस तरह का त्य अति निंदनीय है। शिक्षकों ने मांग की कि अंकिता भंडारी के प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों को कड़े से कड़ा दंड दिया जाए। न्याय न मिलने की स्थिति में आगे आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां जिला उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, संगीता जोशी, त्रिलोक बृजवासी, रश्मि पांडे, गिरीश कांडपाल, ड़ दिनेश जोशी, ड़क कन्नू जोशी, जगदीश बिष्ट, हेम त्रिपाठी, रेखा धनिक, वंदना चौधरी, ममता जोशी पाठक, मदन गिरी गोस्वामी, भास्कर पांडे आदि मौजूद रहे।