पाटी में शिक्षक संघ ने काला फीता बांध जताया विरोध
चम्पावत। पाटी में शिक्षक संघ ने काला फीता बांध विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर ब्लाक कार्यकारिणी की समस्त शाखाओं द्वारा काला फीता बांध कर विरोध करते हुये शिक्षक संघ की उचित मांगों को पूरा करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पदोन्नति, स्थानांतरण,यात्रा अवकाश,रिक्त पदों में नियुक्त आदि मांगों को पूरा करने को लेकर काला फीता बांध कर संकेत दिया कि अगर इसके बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो शिक्षक संघ पूर्ण रुप से हड़ताल में चला जायेगा। इस दौरान प्रदर्शन करने में ब्लाक शिक्षक संघ के अध्यक्ष खुशाल सिंह, संरक्षक दीपक भट्ट, उपाध्यक्ष गिरीश जोशी,पान सिंह मेहता, सतीश जोशी, गोकुलानंद भट्ट,भुवन जोशी, कैलाश जोशी, भैरव दत्त, ममता मेहता, चेतराम, विद्या सागर आदि मौजूद रहे।