शिक्षक संघ की जागरण रैली आठ को दून में
नई टिहरी(आरएनएस)। लंबित मांगों के निराकरण के लिए राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं सरकार जागरण रैली का आयोजन 8 अक्टूबर को देहरादून में करेंगे। जिसमें शिक्षकों की न्यायाचित मांगों पर तत्काल कार्रवाई को शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी कमल नयन रतूड़ी ने बताया कि सरकार जागरण रैली की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को आयोजित गूगल मीट में राजकीय शिक्षक उत्तराखंड के गढ़वाल मंडलीय मंत्री डा़ हेमंत पैन्यूली ने सभी जिला, ब्लक इकाइयों से अपील की है कि वह सरकार जागरण रैली में अपने सभी सदस्यों के साथ प्रतिभाग करेंगे और अधिक से अधिक शिक्षकों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करेंगे। डा पैन्यूली ने कहा कि सरकार शिक्षकों से वादा करने के बाद भी शिक्षकों की न्यायोचित मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। जिसका अब सड़कों पर विरोध किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक हितों के प्रकरण फाइलों में ही दबा दिए जाते हैं। जबकि अधिकतर शिक्षकों की जो मांगें हैं, उससे सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं पड़ रहा है। गढ़वाल मंडल से सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं सरकार जागरण रैली में प्रतिभाग करेंगे। जिससे शिक्षकों की न्यायाचित मांगों के निराकरण को उत्तराखंड सरकार पर दबाव बनाया जा सके। यदि तब भी सरकार उचित कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले समय में और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।