जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर गवाणी सहित अन्य विद्यालय के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर गवाणी में समान्य ज्ञान प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, रस्सी कूद, शतरंज, कैरम बोर्ड सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला के संस्थापक लोकेश गैरोला ने कहा कि प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज किंमगढ़ी ,जनता इंटर कॉलेज कुटियाखाल, कन्या विद्यालय गवांनी,सरस्वती शिशु मंदिर गवांनी आदि स्कूलों ने भी प्रतिभाग किया। सभी स्कूलों से आए विद्यार्थियों की संख्या 130 थी। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय आए बच्चों को प्रमाण पत्र, पदक और सम्मान राशि भी दी गई। इस दौरान बच्चों को टॉफी, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक, मट्ठी ,चॉकलेट आदि थे। सभी बच्चों को प्रतियोगिता के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में भलु लगद/ फीलगुड के संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल और फीलगुड की स्थानीय टीम, सरस्वती शिशु मंदिर का पूरा स्टाफ ,किंमगढ़ी स्कूल के टीचर्स आदि का पूरा सहयोग मिला। इसी बीच पोखडा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, सुनीति रावत, विक्की भंडारी,लाल सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।