रुडकी। कोरोना संकटकाल में जमाखोरी तथा कालाबाजारी की शिकायतों का संज्ञान लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका प्रशासन को टीम गठित कर प्रतिदिन बाजारों में औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुपालन में नगर पालिका ने टीम का गठन किया। जो कि हर दिन बाजारों में औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी या जमाखोरी करने वाले लोगों को चिह्नित करेगी। कोरोना संकट के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी तथा जमाखोरी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। जिसके चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने स्वयं संज्ञान लेते हुए इस मामले में नगर पालिका प्रशासन को पत्र भेजकर कहा कि वह एक समिति का गठन करें। साथ ही प्रतिदिन यह समिति बाजारों में भ्रमण कर इस बात का पता लगाए कि कोई भी दुकानदार जमाखोरी या कालाबाजारी तो नहीं कर रहा है। समिति जब भ्रमण पर निकले तो पुलिस बल को अपने साथ ले। ताकि आवश्यक कार्रवाई करते समय किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके। अधिशासी अधिकारी अजहर अली ने बताया कि जेएम के आदेश पर समिति का गठन किया गया है। ईओ के नेतृत्व में बनी टीम बनी है। वरिष्ठ पर्यावरण पर्यवेक्षक शमशाद अहमद को समिति का संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा पर्यावरण पर्यवेक्षक राजेश कुमार, संजय कुमार, तनवीर अहमद सहित संजय सिंघल और अजीज अहमद को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा प्रतिदिन बाजार खुलने के समय से लेकर बाजार बंद होने तक नगर भ्रमण किया जाएगा। साथ ही सभी दुकानदारों पर नजर भी रखी जाएगी। बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों से भी मालूम किया जाएगा कि उन्होंने किस मूल्य पर कौन सा सामान खरीदा है।