तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
पिथौरागढ़। नगर में नाबार्ड की ओर से संचालित किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। तीन दिन तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला किसानों को खेती के वैज्ञानिक तरीके बताए। किसान प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार, विशिष्ठ अतिथि डॉ. पंकज जोशी मौजूद रहे। इस दौरान सीडीओ डॉ. गहरवार ने कहा इस प्रकार के प्रशिक्षणों से किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही खेती के नए तरीकों की भी उन्हें जानकारी मिलती है। उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए एक सफल उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर बनने को कहा है। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने किसानों को विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा है। निधि संस्था के निदेशक डॉ. सुनील पांडेय ने कहा कुमांऊ मंडल में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए संस्था को नियुक्ति किया गया है। बताया कि प्रशिक्षण में पिथौरागढ़, चंपावत के पांच किसान उत्पादन समूह के 28 काश्तकारों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षक के तौर पर कमल पांडेय , मनमोहन बोरा, संजय महर मौजूद रहे। प्रशिक्षण का सफल बनाने में ममता, पांडेय, चंद्रकला कार्की, भावना पांडेय, विनीता वल्दिया का विशेष सहयोग रहा।