तीन नये कृषक उत्पादक समूह (एफपीओ) का होगा गठन
बागेश्वर। जिले को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन नये कृषक उत्पादक समूह (एफपीओ) का गठन किया जाएगा। एफपीओ के गठन को लेकर हुई बैठक में डीएम विनीत कुमार ने विभागीय अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की। शामा क्षेत्र में आलू, मालता में सब्जी और कपकोट में मडुवे के लिए नये एफपीओ का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि व उससे संबंधित गतिविधियों के विकास के लिए मजबूत रणनीति बनाने और बेहतर क्रियान्वयन करने को भी कहा। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ाने और उसके विक्रय की व्यवस्था करने को कहा। ताकि जिलेमें विभिन्न स्थानों पर जैविक उत्पाद आसानी से मिल सके। उन्होंने कृषि, उद्यान व अन्य विभागों से मंथन कर तीन नये एफपीओ खोलने के निर्देश दिए। कहा कि एफपीओ के गठन से किसान संगठित खेत कर सकेंगे। उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। लोन और अन्य सरकारी योजनाओं का भी वह आसानी से लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने किसानों को मिलने वाले ऋण समय पर उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने नाबार्ड से संचालित एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की समीक्षा की। जिसके तहत पहले साल के लिए 785 करोड़ रुपये और 392 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया हे। इस योजना से खेती का आधारभूत विकास करने के ललिए संस्था को लोन में तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने खेती के लिए नाबार्ड से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों को देने और उनको लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, मख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, डॉ. कमल कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।