बड़ी खबर: उत्तराखण्ड की तीरथ सरकार ने त्रिवेंद्र सरकार के सभी दायित्वधारी हटाये
जयन्त प्रतिनिधि
देहरादून। उत्तराखण्ड की तीरथ सरकार ने त्रिवेनद्र सरकार में नियुक्त दात्विधारियों का तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा आज शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि 18 मार्च 2017 से अब तकमंत्रिपरिषद विभाग द्वारा विभिन्न आदेशों से विभिन्न आयोगों/निगमों/परिषदों इत्यादि में नामित/नियुक्त अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य पदों पर गैर सरकारीमहानुभावों यथा मंत्रीस्तर/राज्यमंत्री स्तर/अन्य महानुभाव स्तर/सदस्य तथा अन्य ( संवैधानिक पदों पर निर्धारित अवधि हेतु नियुक्त महानुभाव को छोड़कर) को तत्कालिक प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है।