टिहरी जनपद को 53 नये डॉक्टर मिले
नई टिहरी : जनपद को 53 नये डाक्टर मिले हैं। जिनकी तैनाती दूरस्थ क्षेत्रों में की जा रही है। इन डाक्टरों की तैनात से जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार होगा। अब जनपद में सृजित 234 पद के सापेक्ष 233 डॉक्टर तैनात हो गए हैं। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए नए एमबीबीएस डाक्टरों को जिलों में तैनाती दे दी है। शुक्रवार को टिहरी जिले को भी 53 नए बॉन्ड धारक डॉक्टर मिल गए हैं। सीएमओ डा. मनु जैन ने बताया कि अब जिले में स्वीकृत पदों के सापेक्ष करीब शत प्रतिशत डॉक्टरों की तैनाती हो गई है। बताया कि बॉन्डधारी इन डॉक्टरों को 11 माह के बॉन्ड के बाद फिर से रिन्यू कराने के बाद आगे सेवाएं दी जाती हैं। बताया जिले में 128 स्थाई डॉक्टर जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और उपकेंद्रों पर तैनात हैं। इसके अलावा 50 बॉन्डधारी डॉक्टर पूर्व से ही सेवाएं दे रहे हैं। सीएमओ के अनुसार अब तक सीएचसी बेलेश्वर में 3, देवप्रयाग-हिंडोलाखाल में 6, कीर्तिनगर में 4 सहित पीएचसी पिलखी, घनसाली, सीएचसी चौंड-लंबगांव, प्रतापनगर, मदननेगी, टाईप-ए अस्पताल खवाड़ा, जखंड, हलेथ आदि अस्पतालों में एक-एक डॉक्टर को तैनाती दी गई है। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में भी सभी विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। जल्द ही जनपद को कुछ नए सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) भी मिलने वाले हैं। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार आएगा। (एजेंसी)