टिहरी विधानसभा की दो सड़कों के लिए 2.18 करोड़ स्वीकृत
नईटिहरी। क्षेत्रीय विधायक डा. धन सिंह नेगी के प्रयासों से टिहरी जनपद में राज्य योजना के तहत निरालीधार धपोली मोटर मार्ग लोणतर से डोबरसारी होकर गराकोट तक 2.4 किमी मोटर मार्ग का निर्माण के लिए 1 करोड़ 14 लाख और टिपरी रौड़धार मोटर मार्ग के किमी 5 से ग्राम गड्डुगाड तक 1.88 किमी मोटर मार्ग के लिए एक करोड़ चार लाख की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति हुई है। इन दोनों सड़कों के लिए कुल 2 करोड़ 18 लाख की स्वीकृति लोनिवि सचिव आरके सुधांशु ने दी है। विधायक नेगी ने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ने का उनका प्रयास निरंतर जारी है। जिसके तहत इन सड़कों के निर्माण के लिए धनराशि सरकार से उपलब्ध करवाई गई है। जल्दी ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाकर गावों को सड़क से जोड़ने का काम तेजी से किया जायेगा।