उत्तराखंड

डीएम अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस का आयोजन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखंड में आयोजित तहसील दिवस पर सड़क, पानी के मुद्दे छाए रहे। आमजन ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी लोग जरूरी सुविधाओं से महरूम हैं। कहीं लोग सड़क के अभाव में कई किमी पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं तो कहीं पेयजल योजनाओं के अभाव में लोग स्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। मंगलवार को विकासखंड सभागार में डीएम रीना जोशी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न गांवों के लोगों ने पहुंचकर अपनी व क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। लमड़ा के शिकायतकर्ता हरीश उपाध्याय ने कहा कि कसपटिया-दौला सड़क निर्माण का लंबे समय से मामला लंबित चल रहा है। इससे ग्रामीणों को खासी दिक्कत हो रही है। चमडुंगरी के राजेंद्र सिंह ने पीपली-चमडुंगरी सड़क चौड़ीकरण का मामला रखा। सतगढ़ के केशवदास ने कहा कि उन्होंने स्वरोजगार को लेकर मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया। इसके लिए पशुपालन विभाग कोाण हेतू आवेदन भी किया, लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद आवदेन बैंक स्तर पर ही लंबित है। लीमा टोडा के कुंदन राम ने पर्याप्त पेयजल आपूर्ति न होने पर नाराजगी जताई। गुडोली की ज्योति कोहली और दूनाकोट की बबीता देवी ने आधार कार्ड नहीं बनने की समस्या रखी। सतगड़ की सरस्वती देवी, कमला और लीमाटौडा के कुंदन राम, कोटली की दीपा देवी ने आर्थिंक तंगी का हवाला देकर प्रशासन से सहायता की मांग की। उमरी की भागीरथी देवी ने कहा कि गांव में वाहनों का संचालन न होने से स्कूली बच्चों को खासी दिक्कत हो रही है। बच्चे पैदल आवाजाही कर विद्यालय पहुंच रहे हैं। अन्य कई लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। डीएम रीना ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों का समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के निर्देश दिए हैं।
ये रहे शामिल रू सीडीओ वरुण चौधरी, एसडीएम भगत सिंह फोनिया, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!