तहसीलदार ने जलभराव क्षेत्रों में निकासी कराई
रुद्रपुर। क्षेत्र में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के जलभराव की वजह से लोग परेशान हैं। तहसीलदार ने सिसौना प्रधान की मदद से कई जगहों पर जल निकासी के लिए नाले की खुदाई कराई। इसके अलावा बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर वहां तैनात कर्मचारियों को पूरी तरह निगरानी बरतने के निर्देश दिए। शनिवार की मध्य रात से क्षेत्र में रूक-रूककर मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे नगर में कई जगहों पर जलभराव हो गया। वहीं, सिसौना गांव में आबादी के बीच पानी भरने से लोग परेशान रहे। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने राजस्व उप निरीक्षक राम अवतार और सिसौना के प्रधान कुलदीप कंबोज के साथ जलभराव का निरीक्षण किया और जेसीबी से नाला खुदवाकर निकासी कराई। इसके अलावा शैली स्कूल के पास जल निकासी के लिए वैकल्पिक नाला खुदवाया। राजनगर में बंद नाले का खुदान कराकर जल निकासी कराई। इसके अलावा बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को पूरी तरह निगरानी बरतने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने कहा कि बरसात को देखते हुए तहसील क्षेत्र में संभावित बाढ़ से बचाव के लिए विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है।